त्यागी समाज की नाराजगी को बना रहे मुद्दा,

in #wortheum2 years ago

है।
नोएडा: गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिर गए हैं। उन्होंने इस मामले में अब पत्र लिखकर सफाई दी है। दरअसल, गालीबाज कथित नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद सांसद महेश शर्मा के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें त्यागी समाज का विरोध करने वाले नेता के रूप में पेश किया जा रहा है। इस मामले में महेश शर्मा ने जनता के नाम ओपन लेटर जारी कर साफ किया है कि त्यागी समाज हमेशा हमारा समर्थक रहा है और इस मामले में एक अपराधी को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इसके लिए एक स्थानीय राजनेता और अधिकारी के संरक्षण में चल रहे लोकल यूट्यूब चैनल को जिम्मेदार ठहराया है
डॉ. महेश शर्मा ने जनता के नाम लिखे पत्र में कहा है कि अलग-अलग संस्थाओं के लेटर पैड पर एक ही व्यक्ति, एक ही पेन, एक ही लिखावट देखी जा सकती है। इससे साफ होता है कि कुछ लोग इस मामले में विशेष रुचि ले रहे हैं। स्थिति को खराब करने की कोशिश की जा रही है। ये लोग पार्टी को बदनाम कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सख्त कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं। इस विषय की जांच की मांग सांसद ने की है। उन्होंने कहा कि अपराधी और पीड़ित को किसी धर्म या जाति से जोड़कर देखना उचित नहीं है। उन्होंने साफ किया कि हमारा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष, जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
सांसद का पत्र सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर वह कौन नेता और अधिकारी है, जो सांसद को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। गालीबाज श्रीकांत त्यागी का समर्थन कर किसे फायदा होगा? इन मसलों पर अब चर्चा शुरू हो गई है। क्या वह नेता भाजपा का है? या फिर विपक्षी दलों की ओर से सांसद को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिस प्रकार से सांसद ने एक ही पेन और एक ही व्यक्ति की लिखावट का जिक्र करते हुए जनता के बीच उन आरोप वाले पत्रों को जारी किया है, इससे साफ है कि साजिश को लेकर वे काफी परेशान हैं। पूरे मामले की जांच की मांग पर देखना होगा कि नोएडा पुलिस की ओर से किस प्रकार का ऐक्शन लिया जाता है।Navbharat-Times.jpg