सुमित्रा स्मारक सेवा संस्था ने किया बालवाड़ी केंद्र का उद्घाटन

in #wortheumlast year

IMG-20230809-WA0042.jpg

हजारीबाग। सुमित्रा स्मारक सेवा संस्था के द्वार हजारीबाग जिला के खुटरा गांव में बालवाड़ी केंद्र का उद्घाटन संचालिका रीना देवी ने फीता काटकर किया जिसमें 2 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान कि जायेगी और बच्चों को निशुल्क पठन-पाठन हेतु बुक, कॉपी,पेंसिल, स्लेट,चौक,स्कूल ड्रेस,बैग,खाना इत्यादि सुमित्रा स्मारक सेवा संस्था की ओर से बच्चों को निशुल्क प्रदान की गई। रीना चौधरी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना है। साथ ही शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित कर स्कूल से वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना है।एक बालवाड़ी केंद्र में 10 से 15 बच्चे होंगे जिन्हें किताब,कापी, पेंसिल सहित अन्य जरूरियात के सामग्री भी बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में कुल 18 केंद्र की शुरुआत की गई है। जल्द ही पूरे झारखंड राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से बालवाड़ी संचालिका रीना चौधरी, सीडीओ सोनिका देवी, पार्वती देवी, आरती देवी,पूनम देवी, गुड़िया देवी, सविता देवी, हलीमा प्रवीण, मंजू देवी,सोनमती देवी, इस्मिता देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे
IMG-20230809-WA0043.jpg