झारखंड बिरसा इंटर कॉलेज व आरजीएस हाई स्कूल में इंटरनेशनल प्लेयर ने दी फुटबॉल का प्रशिक्षण

in #wortheumlast year (edited)

झारखंड बिरसा इंटर कॉलेज व आरजीएस हाई स्कूल में इंटरनेशनल प्लेयर ने दी फुटबॉल का प्रशिक्षण

IMG-20230819-WA0080.jpg

चरही (हजारीबाग)। झारखंड बिरसा इंटर कॉलेज एवं आर. जी. एस. हाई स्कूल चुरचु के प्रांगण में एक बार फिर मलेशियाई सैलानी सह सामाजिक कार्यकर्ता के. एच चान का आगमन हुआ। इनके साथ रांची की रहने वाली दो इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर और कोच अंशु कश्यप व नेहा कुमारी ने शनिवार को बिरसा इंटर कॉलेज व आरजीएस हाई स्कूल चुरचू का दौरा किया। अंशु कश्यप एवं नेहा कुमारी ये दोनो महिला खिलाड़ी अंडर फुटबॉल प्रतियोगिता में टीम इण्डिया के तरफ से इंग्लैंड तथा डेनमार्क में दो बार अपने देश के लिए खेल चुकी है। इन्होंने बिरसा इंटर कॉलेज एवं आरजीएस हाई स्कूल के फुटबॉल प्लेयर्स से बातचीत की और उन्हें फुटबॉल से जुड़े अहम टिप्स दिए एवं अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। वहीं विदेशी सैलानी के एच०, चान ने सभी स्टूडेंट्स को नैतिक शिक्षा से सम्बंधीत ज्ञान पर प्रकाश डाला।
कॉलेज तथा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर चन्द्रदेव शर्मा ने बताया कि प्रत्येक महीने कॉलेज परिसर में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कहा कि कोई न कोई विदेशी सैलानी आते रहते है और यहाँ के गरीब बच्चे जो आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़े हुए है उनके लिए बेहतर शिक्षा, रहन-सहन तथा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु हमेशा तत्पर रहते है। विदेशी सैलानीयों को देखकर स्कूल के सभी शिक्षकों एवं छात्रों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। इस मौके पर अंग्रेजी शिक्षक सैयद अहमद, कम्प्यूटर शिक्षक अमित सोनी इतिहास शिक्षक किशोर कुमार, महेंद्र कुमार, निर्मल कुमार के अलावे रांची से आए हुए समाजिक कार्यकर्ता सह विशिष्ठ अतिथि दीपक कुमार भी उपस्थित हुए।
IMG-20230819-WA0118.jpg