विधायक आशीष सिंह आशू की पत्नी प्रतिभा सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

in #wortheum2 years ago

बिलग्राम Screenshot_20221106_164425.jpg (हरदोई) जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें रविवार को बिलग्राम कस्बे के बीजीआर एम इन्टर कालेज ग्राउंड पर बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू की पत्नी प्रतिभा सिंह ने शुभ पैथोलॉजी क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया वही विधायक आशीष सिंह आशू की पत्नी प्रतिभा सिंह ने समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है, खिलाडियों से परिचय किया। उद्घाटन मैच हरदोई तथा कन्नौज के बीच खेला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक आशीष सिंह आशू की पत्नी प्रतिभा सिंह भाजपा युवा नेता नीरज सिंह जिला मंत्री मंगतराम अकर्वशीं सुपीन शुक्ला युवा नेता शिवम कटियार बब्लू बाजपेयी अनिल अभिषेक सिंह राठौर नीरज गुप्ता शालू सिंह राहुल श्रीवास्तव दिव्याशु शुक्ला बाटू यादव अमित विश्वास भाजपा नेता प्रताप सिंह अकरवंशी राहुल जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।