7 September : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, 5 पैसे टूटा

in #wortheum2 years ago

rupee13-1662521754.jpgरुपये और डॉलर का एक्सचेंज रेट ट्रेडिंग होने के चलते लगातार बदलता रहता है। अंत में जब इसकी ट्रेडिंग बंद होती है, उस वैल्यू को देखा जाता है कि यह कल के बंद होने के स्तर से कम है या ज्यादा। इसी के बाद पता चलता है कि रुपये की वैल्यू आज घटी या बढ़ी। विदेशी मुद्रा बाजार में शनिवार और रविवार के अलावा घोषित छुट्टी वाले दिन कारोबार नहीं होता है।