पुलिस कप्तान से मिलकर की निष्पक्ष जांच की मांग

in #wortheum2 years ago

रायबरेली । अस्पताल संचालकों व महिला पत्रकार के बीच हुई नोक झोंक के मामले में सैनिक हॉस्पिटल संचालकों ने आज भूतपूर्व सैनिक बोर्ड के सदस्यों के साथ पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंचे और पुलिस कप्तान से मुलाकात करके मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की । हॉस्पिटल संचालक दीपक सिंह ने बताया कि वह पूर्व सैनिक है और कोरोना काल में उन्होंने देशवासियों को इलाज की कमी कारण मरते देखा । जिसके बाद उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हॉस्पिटल खोलने का फैसला किया । लेकिन 2 दिन पहले एक युवती अचानक से अस्पताल में आई और वीडियो बनाने लगी । जब उनसे पूछा गया कि वीडियो क्यों बना रहे हैं तो उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि मैं पत्रकार हूं । हमारे अस्पताल का विरोध करते हुए कहा कि अभी तुम्हें बताती हूं । साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस युवती ने 20 हजार महीना की मांग भी की । अगर नहीं देंगे तो तुम्हें बहुत भारी पड़ेगा । शर्त ना मानने पर वह लड़की जिसका नाम आराधना था हंगामा शुरू कर दिया और रोड जाम की स्थिति बन गई । इस बीच इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज विवेक त्रिपाठी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया । मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट शहर कोतवाल मौके पहुंचे और आराधना के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद निकले । इस मामले में शहर कोतवाली द्वारा महिला पत्रकार की तरफ से छिनैती , मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है तो वहीं अस्पताल संचालक की शिकायत पर रंगदारी मांगने की भी तहरीर लिखी है । ↑Screenshot_2022_1013_085001.png