बदलते मौसम के कारण कस्बे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

in #wortheum2 years ago

लखीमपुर खीरी में बदलते मौसम के कारण कस्बे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, नतीजन बुखार व अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं, मौसमी बुखार वायरल इंफेक्शन खांसी नजला बुखार के मरीजों में तेजी आई है,चिकित्सकों द्वारा इसका कारण बदलते मौसम और मच्छरों का प्रकोप बताया जा रहा है,जिसको देखते हुए नगर पंचायत निघासन द्वारा कस्बे के सभी वार्डों में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है,फागिंग की शुरुआत कस्बे के सिंगाही रोड से की गई,नगर पंचायत के कर्मियों ने बताया है,आगामी 1 सप्ताह के भीतर पूरे नगर के नाले व नालियों एवं अन्य स्थान पर फागिंग का कार्य किया जाएगा, जहां पर मच्छरों के पैदा होने की संभावना नजर आ रही है,नगर पंचायत के द्वारा वहाँ फागिंग की गई है, नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा फॉगिंग कर रहे, कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।Screenshot_2022_1017_220445.png