उत्तराखंड में MP के 26 तीर्थ यात्रियों की मौत

in #wortheum2 years ago

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम बस खाई में गिर गई। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा- हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड सीएम आपदा नियंत्रण कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात देहरादून पहुंचे। CM शिवराज ने हादसे में घायल तीर्थयात्रियों से बात की।
देररात देहरादून पहुंच गए शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। सीएम सुबह मौके पर भी जाएंगे। उनके साथ अधिकारियों का दल भी रहेगा। आपदा कंट्रोल रूम के प्रभारी सर्वेश चंद्र व्यास ने बताया कि बस हादसे में अब तक 24 शव बरामद किए जा चुके है, 2 लोग मिसिंग है। उदय, अखिराज, राजकुमार और ड्राइवर हीरा सिंह घायल है। जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष बोले- अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हुई

बस का नंबर UK-04 1541 है। यह हरिद्वार से चली थी। थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया- गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हुई। उत्तराखंड के हादसे के बाद एम्बुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भी मौके पर मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।​​​​​​​images(27).jpg

Sort:  

pradeeprawat (58) · 13 seconds ago
हम आप की ख़बरों को नियमित रूप से लाइक कर रहे हैं साथ ही आप को फ़ॉलो भी... आप को भी चाहिए कि जो आप की ख़बरों को लाइक करें उनको आप भी लाइक करें... यही इस प्लेटफ़ार्म की खासियत है.... अन्यथा मै ही नहीं सभी कुछ दिन बाद आप की ख़बरों को लाइक नहीं...

आभार