Mahindra की दबंग SUV पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में 160% की ग्रोथ, लुक-फीचर्स सब धांसू

in #wortheum2 years ago

Wortheum niws:-मार्च महीने में भले ही टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, लेकिन जिस गाड़ी ने सबसे ज्यादा पॉजीटिव ग्रोथ दर्ज की, वह महिंद्रा की है। एसयूवी ने 160 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। महिंद्रा की यह 7 सीटर एसयूवी सिर्फ शहर ही नहीं, गांवों में भी खूब पसंद की जाती है। एसयूवी ना सिर्फ लुक, बल्कि फीचर्स और इंजन में भी खूब दमदार है।

न्यूज़ ब्रीफ फोटो वीडियो देश राज्य मनोरंजन करियर IPLNEW विदेश धर्म बिजनेस गैजेट्स ऑटो लाइफस्टाइल

हिंदी न्यूज़
ऑटो
Mahindra की दबंग SUV पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में 160% की ग्रोथ, लुक-फीचर्स सब धांसू
Mahindra की दबंग SUV पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में 160% की ग्रोथ, लुक-फीचर्स सब धांसू
Livehindustan
लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली Vishal Kumar
Last Modified: Fri, 22 Apr 2022 12:59 PM

मार्च महीने में भले ही टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, लेकिन जिस गाड़ी ने सबसे ज्यादा पॉजीटिव ग्रोथ दर्ज की, वह महिंद्रा की है। एसयूवी ने 160 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। महिंद्रा की यह 7 सीटर एसयूवी सिर्फ शहर ही नहीं, गांवों में भी खूब पसंद की जाती है। एसयूवी ना सिर्फ लुक, बल्कि फीचर्स और इंजन में भी खूब दमदार है।

Mahindra की दबंग SUV पर टूट पड़े ग्राहक
हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं, वह Mahindra Scorpio है। मार्च 2022 में इस एसयूवी की कुल 6,061 यूनिट्स बिकी हैं। यह पिछले साल मार्च में बिकी 2,331 यूनिट्स के मुकाबले 160 फीसदी की ग्रोथ है। बता दें कि इस साल कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया मॉडल ला सकती है। नए मॉडल को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मार्च महीने में इस एसयूवी पर 34 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा था। mahindra_scorpio_2022_1650612535.webp