भगवान चित्रगुप्त का मजाकिया रूप दिखाने पर अजय देवगन समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट

in #wortheum2 years ago

अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड को लेकर कायस्थ समाज के लोगों में निराशा है। आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के करेक्टर को कथित तौर पर मजकिया ढंग से पेश किया गया है
ajaya-thavagana-sathathharatha-malhatara_1662701697.jpeg
थैंक गॉड फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को मजाकिया ढंग से पेश करने से कायस्थ समाज के लोगों में आक्रोश है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अभिनेता अजय देवगन समेत तीन के खिलाफ इटावा जिले के सिविल लाइन थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड को लेकर कायस्थ समाज के लोगों में निराशा है। आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के करेक्टर को कथित तौर पर मजकिया ढंग से पेश किया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इटावा इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि फिल्म थैंक गॉड में भगवान चित्रगुप्त को विदूषक के रूप में चित्रित करने, अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कायस्थ महासभा ने मामला दर्ज कराया है।