श्रीरामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

in #wortheum2 years ago

#shamli रवि जागलान शामली। श्रीरामनवमी के अवसर पर सोमवार को शहर के मंदिर ठाकुरद्वारा से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शहर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में प्रसिद्ध बैंड बाजे, डीजे व आधा दर्जन एवं सुंदर झाकियों ने लोगों का मन मोह लिया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसकर्मी एवं पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार श्रीराम नवमी के अवसर पर सोमवार को शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीराम की पूजा अर्चना की गयी जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर बडा बाजार, गांधी चौंक, शिव चौंक, भिक्की मोड से होते हुए शिव चौंक, सिटी बिजलीघर, वर्मा मार्किट, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौंक, कबाडी बाजार, अजुध्या चौंक, बडा बाजार होते हुए वापस मंदिर ठाकुरद्वारा पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में प्रसिद्ध बैंड बाजे व डीजे पर भगवान श्रीराम के भजनों पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। शोभायात्रा का कई जगह पर पुष्प वर्षा का जोरदार स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम का रथ भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना रहा, कई जगह श्रद्धालुओं ने भगवान राम की पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा में शामली कोतवाली पुलिव व पीएसी के जवान भी शामिल रहे। इस अवसर पर समाजसेवी विजय कौशिक, अंकित गोयल, श्रीपाल गोयल, रविकांत गर्ग सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।