बार संघ, व्यापारी व सर्व समाज के हित में काम करने का संकल्प

in #wortheum2 years ago

रवि जागलान शामली। गौरव मित्तल को टैक्सेशन बार एसोसियेशन शामली का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वे बार संघ, व्यापारी और सर्व समाज के हितों में कार्य करंेगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी के अंतर्गत हो रहे नित नए परिवर्तनों के कारण आने वाली समस्याओं का भी वे प्रमुखता से समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
जानकारी के अनुसार शहर की मंडी मार्शगंज स्थित नरेन्द्र मित्तल एडवोकेट के प्रतिष्ठान पर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टैक्सेशन बार एसोसियेशन के नवीन अध्यक्ष के मनोनयन कमेटी में शामिल एडवोकेट राजेश मिश्रा, विचित्र विजय गुप्ता, सतपाल सिंह, विनोद कुमार गोयल, अविनाश संगल ने सर्वसम्मति से गौरव मित्तल को वर्ष 2022-23 के लिए शामली टैक्सेशन बार एसोसियेशन का अध्यक्ष मनोनीत किया। अपने मनोनयन पर गौरव मित्तल ने कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि जीएसटी के अंतर्गत हो रहे नित नए परिवर्तनों के कारण आने वाली समस्याओं को बार संघ के सहायता से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बार और बैंच के मध्य निरंतर अंतराल पर बैठक आयोजित की जाए ताकि व्यापारियों की प्रत्येक समस्या अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचे और उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि वे बार संघ, व्यापारी और समाज हित के लिए कार्य करेंगे। बैठक में सतपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि गौरव मित्तल अनेक वर्षों से सचिव एवं उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहकर एसोसियेशन के सम्मुख आने वाली सभी समस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देते आ रहे हैं। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष गौरव मित्तल, सचिव मयंक गोयल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, वेलफेयर एंड वर्कशाप कमेटी चेयरमैन सुरेश चंद अग्रवाल को उनके मनोनयन पर बधाई दी। इस अवसर पर श्यामलाल एडवोकेट, मयंक गर्ग, निखिल संगल, नितिन सैनी, निर्भय संगल, श्रवण, कदमसिंह, पीयूष, रिषभ जैन आदि भी मौजूद रहे।photo1.jpg