1 मई तक मांग पूरी न हुई तो आंदोलन करेंगे-वेदपाल सिंह

in #wortheum2 years ago

शामली। अखिल भारतीय डा. अम्बेडकर भट्टा मजदूर यूनियन ने ईंट पथाई दर 750 रुपये प्रति हजार करने सहित कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि 1 मई तक उनकी समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अखिल भारतीय डा. अम्बेडकर भट्टा मजदूर यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने कहा कि यूनियन पिछले 40 सालों से भट्टा मजदूरों की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है। यूनियन के पदाधिकारी मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन भी दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा भट्टा मजदूरी की दर सुनिश्चित की गयी है लेकिन प्रशासन उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। उन्होंने कच्ची ईंट पथाई दर हरियाणा, पंजाब की तर्ज पर 750 रुपये प्रति हजार देने, जिन भट्टों पर मशीन द्वारा गारा बनाकर दिया जाता है, उन भट्टों पर भट्टा मालिक अपनी मनमानी करके सुनिश्चित दर से 100 रुपये प्रति हजार कम दे रहे हैं, इसलिए मजदूरों को पूरा रेट दिया जाए, भट्टा मालिकों को आदेश दिया जाए कि जच्चा-बच्चा केन्द्र, शौचालय की व्यवस्था की जाए, श्रमिकों के प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएं, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि की सुविधा प्रदान की जाए, प्रदेश में लाखों मजदूर आठ माह तक बेरोजगार हैं, बोनस आदि की सविधा भी नहीं मिलती है, भट्टा मालिक मार्च में भट्टा चलाते हैं मात्र 15 जून तक केवल 4-5 माह ही मजदूर काम करते हैं। श्रम विभाग द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक मई तक उनकी समस्याओं का समाधान न किया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा। इस मौके पर बिंदर, सुदेश, प्रकाश, ओमपाल, करण, विजयपाल, संतराम, श्यामलाल, महेश, बबली, सौराज, धर्मेन्द्र आदि भी मौजूद रहे। photo3.jpg