खुद ट्रैफ‍िक जाम में फंसता था, इसी अनुभव से देशभर में सड़कों का निर्माण कराया.

in #wortheum2 years ago

सड़कें अच्छी बना दी जाएं तो वह देश प्रगति के पथ पर बढ़ने लगता है. यह मानना है देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का. गडकरी ने साफ किया कि सरकार का उद्देश्य परिवहन को बेहतर बनाना है और इसे लगातार बेहतर किया जा रहा है. बेहतर परिवहन से कैसे देश सुधर सकता है, इसे लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें बेहतर परिवहन को लेकर एक प्रेरणा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के बयान से मिली थी. उन्होंने बताया कि कैनेडी ने कहा था कि 87A6E665-ADD7-47BF-B242-CB70E074C582.jpeg अमेरिका के रोड अच्छे हैं, इसलिए अमेरिका अमीर है. आगे उन्होंने कहा कि यदि देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाना है तो चार बातें बेहद जरूरी हैं- वाटर, पावर, टांसपोर्ट और कम्युनिकेशन. रोड अच्छा बन जाए तो अपने आप प्रगति होती है.

Sort:  

AA News Like के लिए शुक्रिया।
प्रतिउत्तर में आपके भी पोस्ट @aanews द्वारा like

Good news please like my news

Good news visit my profile

Good news 👏 Please like my news mam