रेपिस्ट को फाँसी का मुद्दा

in #wortheum2 years ago

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने पर फांसी की सजा का प्रावधान किये के बाद बच्च्यिों की हत्या करने के मामलों में इजाफा होने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत B9EC7147-CFB5-423A-BE62-330A17C10C0E.jpegने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि निर्भया कांड के बाद जब से यह किया गया कि रेपिस्ट को फांसी की सजा मिलेगी उसके बाद से बच्चियों की रेप के बाद हत्याएं बहुत बढ़ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि रेप करने वाला सोचता है कि कल यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी तो उससे बचने के लिये वह उसकी हत्या कर देता है.

दरअसल कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली में किये गये प्रदर्शन में शामिल होने के लिये वहां पहुंचे थे. वहां उन्होंने इस मसले को लेकर यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को फांसी देने का कानून अमल में लाये जाने के बाद से दुष्कर्म के बाद महिलाओं की हत्याओं के मामले में इजाफा हुआ है. गहलोत ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी दिल्ली में विपक्ष पर कई सवाल उठाये.

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐

रश्मि जी आपकी सभी 7 दिन की खबरों को अपनी 100 पावर के साथ लाइक कर दिया गया, अब आपकी बारी।

Please support women power।

Please like and fallow