अपने मरीज़ के लिए तीन किलोमीटर दौड़ कर अस्पताल पहुँचे डॉक्टर

in #wortheum2 years ago

डॉक्टर को धरती का भगवान क्यों कहते हैं...ये बेंगलुरु एक डॉक्टर ने अपने पेशे के प्रति ईमानदारी के जरिए बताया है. सुबह दस बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की सर्जरी करनी थी. वह घर से निकले लेकिन रास्ते में उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई. देर न करते हुए उन्होंने कार ड्राइवर के पास ही छोड़ दी और अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी. उन्होंने 3884FFC8-3FB7-4A0F-8450-003727EF5CD6.jpegकी. घटना तीस अगस्त की है. जब गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ. गोविंद कुमार घर से मणिपाल अस्पताल सरजापुर के लिए निकले थे. उन्हें दस बजे अस्पताल पहुंचना था. जहां भर्ती बुजुर्ग महिला की पित्ताशय की थैली की सर्जरी करनी थी. लेकिन डॉ. गोविंद कुमार ट्रैफिक में फंस गए. अगर वो यातायात बहाल होने का इंतजार करते तो देर हो सकती थी, जिससे मरीज की जान मुसीबत में पड़ जाती. इसलिए डॉक्टर गोविंद कुमार ने बिना देरी किए कार ड्राइवर के पास छोड़ दी और 3 किलोमीटर तक दौड़कर अस्पताल पहुंचे व सर्जरी की.

Sort:  

Plz like mam

Good

Good news