उद्धव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिन्ह दिया गया

in #wortheum2 years ago

महाराष्ट्र की सियासत में चुनावी चिन्ह को लेकर चल रही जंग के बीच A49F19C8-EC9F-45D7-B24C-F2ED9FBF24E1.jpeg वहीं उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा महाराष्ट्र की सियासत में चुनावी चिन्ह को लेकर चल रही जंग के बीच है. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे से अभी के लिए तीन विकल्प मांगे हैं, उसी के आधार पर उन्हें भी कोई चुनावी चिन्ह दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट को Balasahebchi Shiv Sena नाम दे दिया गया है. लेकिन उनका चुनावी चिन्ह अभी तक तय नहीं हुआ है. वैसे चुनाव आयोग ने ये फैसला उस समय लिया है जब चुनाव चिन्ह वाली लड़ाई दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई है. सोमवार को ही उद्धव ठाकरे की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. उस याचिका के जरिए चुनाव आयोग के उस फैसले का विरोध किया गया है, जहां पर शिवसेना के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया गया था.

Sort:  

Good

Like

गुड

Plz support me Mam

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।

All post Like mam