गाय को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया

in #wortheum2 years ago

दुनिया में सैकड़ों देश हैं और उनके अलग-अलग कानून हैं. कहीं पेट्स को लेकर अजीबोगरीब कानून हैं तो कहीं पब्लिक बिहेवियर को लेकर. हालांकि जानवरों को आमतौर पर कहीं भी कानून के अंदर नहीं शामिल किया गया है. मसलन अगर किसी जानवर के मारने ) से इंसान की मौत हो जाए तो क्या उस पर मुकदमा चलेगा? हमारे देश में भले ही ऐसा नहीं होता हो, लेकिन अफ्रीकन देश दक्षिण सूडान 33014746-D28D-4746-947F-F7ACF49B8F8F.jpegमें ऐसा होता है.

दक्षिण सूडान में पुलिस ने एक गाय और उसके मालिक को लेक्स स्टेट में गिरफ्तार किया है. मालिक की कोई गलती नहीं है, लेकिन उसके मवेशी पर आरोप है कि उसने एक 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी है. पुलिस की ओर से ये अजीबोगरीब आधिकारिक बयान दिया गया है. वैसे दक्षिण सूडान में अभी एक महीने पहले ही एक भेड़ पर भी ऐसा ही आरोप लग चुका है और उसे 3 साल की जेल हो चुकी है.