बिहार के गोपालगंज में वाहनों की नीलामी

in #wortheum2 years ago

CF6F27EB-F303-4C6A-9122-352A11F78091.jpegवाहनों की नीलामी के लिए गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने 337 वाहनों की सूची और नीलामी के रेट जारी कर दिए हैं. जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. शराबबंदी कानून के तहत हर रोज गोपालगंज में वाहन पकड़ी जा रही है. उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लिहाजा जब्त किये गये वाहनों को लगभग सभी थानों के मालखाना और परिसर भरे हुए हैं. थानों के पास जगह नहीं है कि जब्त किये गये वाहनों को रख सके, इसलिए मद्य निषेध विभाग ने वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बिक्री की प्रक्रिया तेज कर दी है. बता दें कि गोपालगंज में हर महीने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया हो रही है.

Sort:  

Good

5 लाइक 65 coin

👍

Like

Please like my news mam

👍🏻

Good work

Please like my news mam

Good job 👍👍

Thankeu ji

Please like my news

Like dane