बैतूल में स्कूल से घर लौटते समय 30 बच्चे मोरंड नदी में फँसे

in #wortheum2 years ago

मध्य प्रदेश के 6CA5F195-08E5-4562-BA47-56E539A3F046.jpeg स्कूली बच्चे जैसे ही नदी के बीच में पहुंचे अचानक बाढ़ का पानी बढ़ गया. पानी बढ़ने पर बच्चे नदी में स्थित पत्थर पर चढ़कर बैठ गए. इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर रस्सी फेंककर उसके सहारे सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला. इस दौरान दो बच्चे नदी में बहते-बहते बच गए. बैतूल के चिचोली ब्लॉक की मोरंड नदी पर गुरुवार शाम 30 स्कूली बच्चे बीच नदी में फंस गए थे. सभी स्कूली बच्चे तारा गांव लौट रहे थे. यह सभी हरदू स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं. इन दोनों गांवों की दूरी करीब 4 से 5 किलोमीटर है. शाम 4.30 बजे छुट्टी होने के बाद वे सभी वापस लौट रहे थे.

Sort:  

Like mam

सब लाइक कर दिए

Like my post

Plz like my news

Plz support me Mam