दिल्ली में पानी की समस्या को दूर करने के लिए उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लोगों से सुझाव माँगा

in #wortheum2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल की मांग को पूरा करने और इस मामले में उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोमवार को जनता से सुझाव मांगे. उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली की पानी की मांग एक समान नहीं है और रोजाना करीब 28 करोड़ गैलन (एमजीडी) पीने के पानी की कमी है.

उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘दूसरों को दोष देने के बजाय, आइए हम मिलकर पानी का संरक्षण और अपने भूजल को बढ़ाकर राजधानी को आत्मनिर्भर बनाएं. आपके सुझावों और भागीदारी से ही हमें इसे हासिल करने में मदद मिलेगी9A640FDF-64F1-4B27-8349-7309F7D0EE62.jpeg

Sort:  

हम आपको फॉलो के साथ लगातार लाइक कर रहे हैं। आप से भी अपेक्षा है कि आप भी हमें लाइक और फ़ॉलो करें। जितना अधिक लाइक उतना अधिक लाभ, इस प्लेटफार्म की यही खूबी। एक दूसरे का सहयोग आवश्यक है। उम्मीद है आप भी हमें लाइक। किसी भी खबर को उसके 30 मिनट बाद ही लाइक करें तभी उसका पूरा लाभ मिलेगा।

सादर

Aapki khabar ka intezar rahta hai gajab ki news hoti hain saari ...
Keep it up..👍

बढ़िया कार्य