कर्मचारियों के पीएफ खाते पर उनके ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है

in #wortheum2 years ago

नई दिल्ली. केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के पीएफ खाते पर उनके ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएफ खाते पर ब्याज का पैसा 30 अगस्त तक आ सकता है. हालांकि इसे लेकर ईपीएफओ की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. वहीं पिछले साल सरकार ने साल के अंत में पीएफ पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया था.

आपको बता दें कि पीएफ पर ब्याज मिलने से करीब 6 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फ़ीसदी ब्याज की घोषणा कर चुकी है. ये पीएफ पर 40 साल में सबसे कम ब्याज है. इस बार का ब्याज पिछले साल (8.5 फीसदी) की तुलना में 0.4 फीसदी कम है. यह दर 1977-78 के बाद पहली बार इतने निचले स्तर पर है.4302A9ED-5386-464A-89C4-556B6907AFAA.jpeg