23 साल रीवा नगर निगम मेयर का चुनाव कांग्रेस ने जीता

in #wortheum2 years ago

83E50D46-2B1B-4C73-8947-326BF7584599.jpegरीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में कांग्रेस ने इतिहास रचा है. नगर निगम चुनाव में 23 साल बाद कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रबोध व्यास को हराया है. अजय मिश्रा ने 10278 वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है. मालूम हो कि रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतगणना की देखरेख की जिम्मेदारी कमलेश्वर पटेल को दी थी. वह सर्किट हाउस में बैठ कर पूरे मतगणना पर नजर हुए रखे थे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है कि 8953 वोटों से कांग्रेस चुनाव जीत चुकी है. इधर, कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है. प्रीति सूरी लगभग 2 बार भाजपा से पार्षद रही हैं. टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय मैदान में उतरीं थीं.

Sort:  

आपने मेरी पोस्ट पर वोट दिया है....आप के 1 वोट के बदले में मेने 3 वोट दिए हैं 🙏