1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है 5G सेवाएं

in #wortheum2 years ago

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद से देश के सभी लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इसका इंतज़ार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्टूबर को D8417A6D-9E28-46C2-B36A-120AAD8E99B7.jpeg का लॉन्च कर सकते हैं. अक्टूबर में ही कई शहरों में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि देश में 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस की शुरुआत होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए पीएम ने अपनी हरी झंडी दे दी है. इसी दिन 5G सेवाएं शुरू हो सकती है.

Sort:  

दी मैंने आपकी यहां तक की सभी खबरें लाइक कर दि है

Done ✅

Like mam 😂😂😂😂🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Like mam

Good

Like news

Like

Please like my news

Please like mam 🙏