आजाद चिड़िया' को 'खुलकर जीने' देंगे एलन मस्क? ताकत पर नियंत्रण का ये खेल समझिए

in #wortheum2 years ago

finally_elon_musk_takes_over_twitter_free_speech_of_azad_chidiya_or_power_game_explained_1666984085.webpसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर इकलौते मालिक एलन मस्क का हो गया। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को अपने हाथों लेने के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए। साथ ही उन्होंने कई फैसले भी लिए जिनमें ट्विटर के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल तथा कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गड्डे को पद से हटाना भी शामिल है। ट्विटर की कमान अपने हाथों में लेने के साथ अरबपति एलन मस्क ने अपने ट्वीट में 'खुलकर जियो' का संदेश दिया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'ट्विटर की चिड़िया अब आजाद हो चुकी है।' इन दोनों ट्वीट्स के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि मस्क ट्विटर को आजाद रखेंगे और सभी को समान मौका देंगे। दुनिया के सर्वाधिक धनी व्यक्ति मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। इस सौदे को पूरा करते ही उन्होंने ट्विटर के भारतीय मूल मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल तथा कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गड्डे को पद हटा दिया।