मनोज तहसील बार के बने अध्यक्ष, मिठाईलाल मंत्री

in #wortheum2 years ago

default-image480x270.webpतहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के चुनाव में शुक्त्रवार को रणविजय उर्फ मनोज राय ने बाजी मारते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रामाश्रय चतुर्वेदी को आठ मतों से हराया । मंत्री पद पर मिठाई लाल ने अपने प्रतिद्वंदी रामचेत यादव को 19 मतों से हराया। सुबह नौ बजे से दो बजे तक मतदान के बाद तीन बजे मतगणना सम्पन्न हुई। इस दौरान विजेता समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

बार एसोसिएशन के चुनाव में 79 मतदाताओं के सापेक्ष 78 ने मतदान किया। जिसमे एक मत अवैध घोषित हुआ। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सूर्यभान गिरी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मनोज राय 40, रामाश्रय चतुर्वेदी को 32 मत व राम सिंह यादव को कुल पांच मत प्राप्त हुए। शाम तीन बजे मतगणना संपन्न होने के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। इस दौरान विजेता समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उधर चुनाव के चले तहसील परिसर में दिन भर गहमा गहमी रही तथा एल्डर कमेटी की टीम ने चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इससे पूर्व अन्य पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए छोटेलाल यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार चौहान, सहमंत्री पद के लिए विनोद कुमार यादव, रन्नू राम व अनिल कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष पद के लिए मो.आजम निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा बाकी बचे अन्य पद पर कोई नामांकन न होने से पद रिक्त है। चुनाव सम्पन्न कराने में एल्डर कमेटी के सदस्य मेवालाल गुप्ता, रामजीत गुप्ता, सूर्यभान गिरी, योगेंद्र राय व संतोष गोंड आदि ने व्यापक सहयोग किया। पूर्व अध्यक्ष आनिल राय, मंत्री अवधेश यादव, खलीकुज्जमा, जितेंद्र हरि पांडेय, अनिल राम, मोहनलाल आदि ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को बधाई)