पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सेना की गाड़ी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे आठ जवान; शीशा तोड़ निकले बाहर

in #wortheum2 years ago

old_man_dies_in_amethi_in_a_fire_1577873150.webpयूपी के आजमगढ़ के मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव के पास रविवार की रात 10 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अर्द्धसैनिक बल (एसएसबी) के वाहन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर जवान बाहर निकल गए। सूचना पर पहुंची फयर ब्रिगेड ने आग बुझाई। सभी जवान विभागीय वाहन से लखनऊ से बिहार के गया जा रहे थे। सोमवार सुबह उन्हें दूसरे वाहन से रवाना किया गया।अर्द्धसैनिक बल के आठ जवान रविवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। इसके बाद वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बिहार के गया के लिए रवाना हुए। जवानों के साथ एक कुत्ता भी था। उनकी बस रविवार की रात लगभग दस बजे मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव के पास पहुंची। इसी बीच शार्ट सर्किट से बस के इंजन में आग लग गई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक दिया। जवान गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर लिकल गए। जवानों ने प्रशासन को घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मुबारकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सेना के सामान को सुरक्षित कर पिकअप से जवानों सठियांव ब्लाक पर लाया गया। रात में उनके ठहरने का प्रबंध किया गया। इधर, फायर ब्रिगेड के वाहन ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू कर लिया। सठियांव चौकी प्रभारी राम कृष्ण सिंह ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों के लिए रात में ठहरने का प्रबंध करा दिया था। उनके विभाग से सोमवार की सुबह में वाहन आया। इसके बाद लोग गंतव्य को रवाना हुए।