लखनऊ में शोहदे ने इतना तंग कर दिया कि छात्रा ने छोड़ दिया कोचिंग जाना, फिर...

in #wortheum2 years ago

_1652060191.webpराजधानी लखनऊ में शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया। शोदहा छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती कर कभी बाइक पर बैठने तो कभी होटल चलने का दबाव बनाता था।
लखनऊ के विभूतिखण्ड इलाके में शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया। शोदहा छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती कर कभी बाइक पर बैठने तो कभी होटल चलने का दबाव बनाता था। होटल ले जाकर छात्रा की जमकर पिटाई भी की थी। विरोध पर आरोपित पीड़िता व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देता था। विभूतिखण्ड पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई कर 24 घण्टे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हजतरगंज पुलिस ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के विरोध में पिटाई करने के दो आरोपितों व आशियाना पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार को पीड़ित छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पूर्व में उसके ही स्कूल में विराजखण्ड निवासी हर्ष यादव (20) पढ़ता था। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बैंकिंग की कोचिंग करने लगी। कोचिंग आते- जाते हर्ष उसका पीछा करने लगा। कोचिंग के पास आकर अक्सर वह खड़ा हो जाता था। कभी ऑटो से उतारकर जबरन अपनी बाइक पर बिठाने का दबाव बनाता। कभी होटल चलने की जिद करता है। एक बार बहाने से होटल ले गया, होटल का कमरा बंद कर खूब पीटा था। अक्सर वह घर के पास भी आ जाता था। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। तंग आकर कुछ दिन से उसने कोचिंग जाना भी छोड़ दिया। दीपावली की छुट्टी बीतने के बाद भी छात्रा कोचिंग जाने को तैयार नहीं हुई तो परिजनों ने फटकार लगाई। पहले तो उसने टालमटोल किया फिर अचानक फफक पड़ी। बेटी की आपबीती सुन परिजनों के होश उड़ गए। इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड राम सिंह के मुताबिक आरोपित हर्ष यादव को मंगलवार को तखवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।