घुघरी जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए प्रतीक चिन्ह आवंटित

in #wortheum2 years ago (edited)

images.jpeg
मंडला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने घुघरी जनपद पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्रवार प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। जारी जानकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से अभ्यर्थी अरविंद कुशराम को ब्लेक बोर्ड, भगवान दास को बरगद का पेड़, भारत को झोपड़ी, गुलाब दास गायग्वाल को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, इन्दर लाल को तराजू, मंगल लाल यादव को फसल काटता हुआ किसान, मुंशीदास मानिकपुरी को मशाल, सावन सिंह सरौते को अलमारी, सावित्री बाई को छत का पंखा, तिलोक सिंह को टेलीविजन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से अभ्यर्थी गंगा सिंह धुर्वे को ब्लेक बोर्ड, जवाहर सिंह मरावी को बरगद का पेड़, जयदीप कोर्चे को झोपड़ी, कैलाश कुलस्ते को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, कलीराम धुर्वे को तराजू, सदन सिंह धुर्वे को फसल काटता हुआ किसान एवं संतराम धुर्वे को मशाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से अभ्यर्थी चन्द्रवती को ब्लेक बोर्ड, फग्गी को बरगद का पेड़, सेवकली बाई मरावी को झोपड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से अभ्यर्थी लीमा बाई धुर्वे को ब्लेक बोर्ड, रामप्यारी उईके को बरगद का पेड़, सविता मरावी को झोपड़ी, त्रिवेणी मरावी को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से अभ्यर्थी फूलबसिया को ब्लेक बोर्ड, ग्वालिन बाई को बरगद का पेड़, मुन्नी बाई को झोपड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से अभ्यर्थी संतरा बाई उईके को ब्लेक बोर्ड, शांति बाई उर्वेती को बरगद का पेड़ एवं सुनीता को झोपड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से अभ्यर्थी देवकी को ब्लेक बोर्ड, गोमती मरकाम को बरगद का पेड़, शिवकुमारी मरावी को झोपड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से अभ्यर्थी देवसिंह सैयाम को ब्लेक बोर्ड, मानिक लाल परते को बरगद का पेड़, नंदलाल भवेदी को झोपड़ी, नीरज मरकाम को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, शंकर लाल मरावी को तराजू, सुकचैन मरावी को फसल काटता हुआ किसान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से अभ्यर्थी अमरतिया कुड़ापे को ब्लेक बोर्ड, अनीता मरकाम को बरगद का पेड़, कमलवती कुम्हरे को झोपड़ी, मायावती मरावी को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, रामकली भारतीया को तराजू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से अभ्यर्थी हेमबती को ब्लेक बोर्ड, इन्द्रवती को बरगद का पेड़, कांति बाई को झोपड़ी, सोनकली साहू को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, विमला विश्वकर्मा को तराजू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से अभ्यर्थी छत्रपाल सिंह को ब्लेक बोर्ड, छोटे मार्को को बरगद का पेड़, दीनदयाल धुर्वे को झोपड़ी, गंगाराम कुलस्ते को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, घनश्याम केराम को तराजू, राजेश कुमार नेताम को फसल काटता हुआ किसान, रामकृष्ण धुर्वे को मशाल, रामकुमार धुर्वे को अलमारी, सेवकराम को छत का पंखा, शिवकुमार केराम को टेलीविजन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से अभ्यर्थी अमरसिंह को ब्लेक बोर्ड, देवकी डोंगरिया को बरगद का पेड़, नारेन्द्र कुमार पूसाम को झोपड़ी, रमेश उईके को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, सिहारे लाल करचाम को तराजू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से अभ्यर्थी कमलसिंह मरावी को ब्लेक बोर्ड, महेश मलगाम को बरगद का पेड़, नारेन्द्र कुम्हरे को झोपड़ी, यशवंत को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से अभ्यर्थी छोटी बाई नंदा को ब्लेक बोर्ड, गंगा सोनी को बरगद का पेड़, कौशल बैरागी को झोपड़ी, लता अग्रवाल को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, पुष्पा अरविंद झारिया को तराजू, रानी अग्रवाल को फसल काटता हुआ किसान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से अभ्यर्थी गंगा बाई आर्मो को ब्लेक बोर्ड, मुकेश (मुकुल) मार्को को बरगद का पेड़, राजकुमार मरावी को झोपड़ी, सुरेन्द्र कुमार को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, सुरेन्द्र धुर्वे को तराजू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से अभ्यर्थी फूलवती बाई को ब्लेक बोर्ड, जनिया बाई को बरगद का पेड़, शेरसिंह को झोपड़ी आवंटित किए गए हैं।