जहानीखेड़ा में एम्बुलेंस न होने से हो रही परेशानी

in #wortheum2 years ago

पिहानी,हरदोई। क्षेत्र के जहानीखेड़ा में एम्बुलेंस न होने से ग्रामीणों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना था जहानीखेड़ा में तैनात एम्बुलेंस पण्डरवा किला में एक बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसके बाद से जहानीखेड़ा में कोई एम्बुलेंस नही है कॉल करने पर पड़ोसी जनपद के पसिगवां या फिर पिहानी से एम्बुलेंस पहुंचती है।
ग्रामीणों राघवेंद्र, योगेश कुमार,टोनू मिश्रा, रामनरेश का कहना था कि नेशनल हाइवे होने के कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। जहानीखेड़ा में इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा न होने के कारण घायलों को 108 एम्बुलेंस से खीरी जनपद के पसिगवां सीएचसी या पिहानी अस्पताल भेजा जाता है। अभी तक एक एम्बुलेंस जहानीखेड़ा में खड़ी रहती थी जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर कॉल करने से तुरंत गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच जाती थी लेकिन करीब एक माह पहले पंडरवा किला में एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसके स्थान पर दूसरी गाड़ी की तैनाती नही की गई। ग्रामीणों का कहना था कि जहानीखेड़ा में एम्बुलेंस न होने के कारण सहायता मिलने में देरी हो जाती है जबकि पहले तुरंत गाड़ी उपलब्ध हो जाती थी।

कोट

एक्सीडेंट हो जाने के बाद गाड़ी को एतिहातन हटा लिया गया था,शीघ्र ही जहानीखेड़ा में फिर एम्बुलेंस की तैनाती कर दी जाएगी।
विकास सिंह, प्रोग्राम मैनेजर हरदोई