बरसात न होने पर महिलाओं ने फोड़े चूल्हे,बंजारों ने लगाई लोट

in #wortheum2 years ago

पिहानी, हरदोई। IMG-20220720-WA0020.jpgलगभग सूखे जैसे हालात होने लगे हैं पानी बरसने के लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करने लगे हैं। मंगलवार को बंजारा समुदाय के लोगों ने फत्तेपुर ग्राम सभा के बरखेरा गांव में मेघा पानी दो गाते हुए लोट भी लगाई।
ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आए बंजारा समुदाय के लोगों ने गांव पहुंचकर इन्द्रदेव पानी दो,मेघा पानी बरसाओ गीत गाते हुए गांव नई गलियों में लोट लगाई तो महिलाओं ने घरो से निकलकर बाल्टियों से उनके ऊपर पानी डाला। बताया जाता है कि यही क्रम उन्होंने उचवल गांव में भी किया। मान्यता है कि जब पानी नही गिरता तो यह लोग इस तरह लोट लगाकर इंद्रदेव से पानी बरसाने की प्रार्थना करते हैं।
दूसरी ओर बरखेरा गांव की महिलाओं और युवतियों ने अपने घरों चूल्हे फोड़ डाले। रामवती,मायादेवी, रामदेवी,सुनीता,प्रियंका आदि ने बताया कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक घरो में चूल्हे फोड़ दिए गए और उन्हें तालाब में फेंका गया।