गोण्डा उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के आदेश पर राजस्व कर्मी नहीं कर रहे पालन

in #wortheum2 years ago

IMG-20220531-WA0065.jpg

(तालाब की सरकारी भूमि पर मिट्टी पटाई कर दबंग पक्का निर्माण करके कर रहे है अवैध कब्जा)

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम सोनवार में तालाब की वेशकीमती सरकारी भूमि पर लोगों ने मिट्टी पटाई कर पक्का निर्माण कर लिया और तालाब को नेस्तनाबूद करने के लिए मिट्टी पटाई का क्रम लगातार जारी है।
प्रकरण तहसील कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ उपजिलाधिकारी द्वारा तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण रोकने के आदेश पर भी पुलिस या राजस्व विभाग की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्राम सोनवार निवासी नकछेद, संतोष, देवी, संगम लाल, बाबादीन, पंचम आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें कहा गया है कि ग्राम सोनवार स्थित भूमि गाटा संख्या 186 जो कि राजस्व अभिलेखों में तालाब के खाते में दर्ज है। जिस पर गांव के कुछ लोग दबंगई के बल पर जबरन मिट्टी पटाई कर अपना पक्का निर्माण कर रहे हैं और तालाब विलुप्त होता जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को मौके पर अवैध तरीके से तालाब की पटाई व निर्माण कार्य रोकने के साथ-साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपरोक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी करने हेतु एसडीएम हीरालाल से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।