मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, आम जनों को दी बड़ी सौगात

in #wortheum2 years ago

बागबहार में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं-:

▪️ तहसील बागबहार को पूर्ण तहसील का दर्जा!
▪️कोतबा में पूर्व से स्वीकृत उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए भवन!
▪️ कोतबा- सतीघाट स्टॉप डेम का जीर्णोद्धार और नहर का निर्माण!
▪️ कोतबा ,सुरेशपुर और महेशपुर में नए 32 केवी विद्युत सब -स्टेशन!

:-बटईकेला में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं-:

▪️ प्रेम नगर में घुघरी नदी पर एनीकट निर्माण!
▪️ महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण!
▪️ डोकड़ा ग्राम में 32 केवी उपकेंद्र!
▪️ डोकड़ा ग्राम में स्टॉप आवास!
▪️ खुटेला ग्राम में नवीन स्कूल भवन!
▪️ कांसाबेल ब्लॉक में इंडोर स्टेडियम!
▪️ बटईकेला में 25 लाख का सामुदायिक भवन!
▪️ महादेव डांड़ में खुलेगी पुलिस चौकी!

:-भेंट-मुलाकात दौरा की पत्थलगांव की खबर पर एक नजर-:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्थलगांव इंदिरा चौक पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का लोकार्पण किया !मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल को ना सोचते हुए पत्थलगांव वासियों से मिले ! तथा लोगों में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सेल्फी ली.!

माननीय मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव के निरीक्षण के दौरान बच्चों की अनुरोध पर रस्सी खींचा खींची मुकाबला में जोर आजमाया! जब लाइब्रेरी का निरीक्षण कर निकल रहे थे !तभी बाहर दूसरी कक्षा में पढ़ रही बच्चियों ने उन्हें रस्सी खींचा खींची में उनके साथ जोर आजमाने का अनुरोध किया! जिसे वे ना टाल सके! एक टीम का नेतृत्व उन्होंने किया तो दूसरी टीम का मोर्चा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने संभाला! दोनों टीमों की रस्सी खींचा खींची का मुकाबला काफी रोचक रहा !सभी खिलाड़ियों इसका भरपूर आनंद लिए.!

▪️पत्थलगांव में होगी सोनोग्राफी डायलिसिस की सुविधा!
▪️ग्राम पंचायत पंगशुवा में बनेगा मिनी स्टेडियम!
▪️ 25 लाख का महकूल समाज का बनेगा सामाजिक भवन!
▪️ 10 लाख का अघरिया समाज का बनेगा भवन!
▪️10 लाख मुस्लिम समाज को देने की घोषणा!

IMG-20220612-WA0002.jpg

Sort:  

Excellent