राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण किया गया

in #wortheum2 years ago

IMG-20220606-WA0011.jpgविश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण किया गया

अनूपपुर/शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया।जिसमें आंवला,गुलमोहर,कटहल,अशोक,गुड़हल कलमी आम,आदि विभिन्न प्रकार के पौधे स्वयं सेवकों द्वारा लगाए गए। साथ ही उन्हें सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया।पर्यावरण दिवस पर पेड़-पौधों के संरक्षण और उसके महत्व पर चर्चा की जाती है। जब तक धरती पर पेड़ रहेंगे तब तक ही पृथ्वी का वजूद है। पेड़-पौधे जीवंत शक्ति से भरपूर प्रकृति के ऐसे अनुपम उपहार हैं जो सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन तो देते ही हैं,पर्यावरण को भी शुद्ध और संतुलित रखते हैं।स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इन्हें लगाना हमारे लिए हर हाल में लाभकारी हैं। पेड़ों द्वारा बनने वाली ऑक्सीजन के कारण ही हम ज़िंदा रहते हैं। पर्यावरण का संरक्षण ही हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है।पर्यावरण दिवस के मौके पर हमें पर्यावरण की सुरक्षा और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामेश सिंह वाटे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई प्रभारी प्रो.राजकुमार सिंह रासेयो महिला इकाई प्रभारी प्रो.सगीता उइके ,डाॅ राशिम चौहान,डाॅ जीतेन्द्र सिंह,प्रो राधेश्याम सोलंकी एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इस पौधारोपण अभियान में मिलजुल कर सहभागिता सुनिश्चित किये।

Sort:  

Good job