योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मंहगाई भत्ते में तीन फीसदी की बडोतरी

in #wortheum2 years ago

UP Government: उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है
UP News: उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है. राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए साएम योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है.'' आगे लिखा गया कि ''यूपी सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है. इसी प्रकार का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके.''
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी. इससे पहले अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए को 28% से बढ़ाकर 31% करने का फैसला किया था.Screenshot_2022_0722_202745.jpg