अमित शाह बोले जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता, कई बार कुछ घटनाएं ऐसी

in #wortheum2 years ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शाह ने सजायाफ्ता कैदियों को लेकर कई अहम बातें कहीं। शाह ने कहा कि समाज में जेलों को किस नजरिए से देखा जाता है, इसे बदलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जेल में बंद प्रत्येक व्यक्ति स्वभाव से अपराधी नहीं होता, कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जो उनकी संलिप्तता को मजबूर करती हैं।

क्या कहा शाह ने

वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'जेल के अंदर सजायाफ्ता जो कैदी होते हैं, हर कैदी स्वभाव से क्रिमिनल नहीं होता है। कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है कि उनको अलग-अलग गुनाह में उनका इन्वॉल्वमेंट आता है और सजा भी होती है। यह समाज को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बहुत जरूरी प्रक्रिया है। दंड ही नहीं होगा तो भय नहीं होगा, भय नहीं होगा तो डिसीप्लेन नहीं होगा, डिसीप्लेन नहीं होगा तो स्वस्थ्य समाज नहीं बन सकता है। इसलिए दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है।'Screenshot_2022_0904_152041.jpg