बारिश का कहरः 20 हजार एकड़ खेत बने समंदर,

in #wortheum2 years ago

। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील के 25 गांव समंदर बन गए हैं. इन गांवों की करीब 20 हजार एकड़ जमीन अभी भी पानी में डूबी हुई है. पानी में जलमग्न खेतों की फसल गलकर काई जैसी हो गई है. हालात ऐसे हैं कि 1977 में बनकर तैयार हुए हलाली डैम का जलस्तर अपने सारे रिकाॅर्ड तोड़कर 1521 फीट पर पहुंचा और सप्ताहभर बाद भी डैम का जलस्तर एफटीएल यानी फुल टैंक लेबल से करीब छह फीट अधिक बना हुआ है.image-2022-08-29T092931.982.jpg