आबकारी विभाग व थाना सोहरामऊ की संयुक्त कार्यवाही

in #wortheum2 years ago

उन्नाव: आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में उप जिलाधिकारी हसनगंज के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हसनगंज अमित कुमार श्रीवास्तव तथा थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ सुबह प्रातः 5:00 बजे से ताड़ी से संबंधित ग्रामों में संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई। इनमें पंडित खेड़ा, बजेहरा, निंदा खेड़ा तथा हिंदू खेड़ा जैसे ग्राम रहे। दबिश के दौरान लगभग 235 लीटर ताड़ी अवैध रूप से बनाते एवं बेचते हुए मौके से बरामद की गई। कुल 7 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिन पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में महेश s/o जड्डू, मुकेश s/o शिवप्रसाद, राकेश सिंह s/o अमरपाल सिंह, जितेंद्र साहू s/o श्री रामचंद्र, रोहित कुमार s/o कमलेश, नरेश s/o बाबू तथा उमेश कुमार s/o हरिप्रसाद रहे। ताड़ी का अवैध व्यापार करने वाले इन व्यक्तियों के पास से 7 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिन्हें सीज करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इन गाड़ियों में Up32 जे वाई 1648 , up32 LT 7122, up32 hx 9252, यूपी 35 एबी 39 88, यूपी 32 एचएन 0109, यूपी 35 एक्स 3441, up32 जे वाई 1797 थीं। पकड़े गए व्यक्तियों को मौके से ताड़ी उतारते तथा उसको बेचते हुए गिरफ्तार किया गया इन गाड़ियों का उपयोग इन लोगों द्वारा ताड़ी को इधर-उधर ले जाकर बेचा जाता था। पकड़े गए इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना सोहरामऊ में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।IMG-20220512-WA0003.jpg