ट्रांस गंगा सिटी में बनेगा फायर स्टेशन

in #wortheum2 years ago

IMG-20220513-WA0004.jpgउन्नाव बाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर है यहाँ गंगा बैराज मार्ग के कन्हवापुर मोड़ के पास स्थित ट्रांस गंगा सिटी में 4000 वर्ग मीटर भूमि पर फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। वही यूपीसीडा ने फायर विभाग को जमीन देने की स्वीकृति भी दे दी है । बजट आवंटित होते ही फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जिला अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने बताया कि इस फायर स्टेशन के तैयार होने से औद्योगिक क्षेत्र के अलावा 24 गांव के लोग लाभान्वित होंगे। फायर स्टेशन के लिए 22 कर्मचारियों के स्टाफ के साथ दो बड़ी और दो छोटी गाड़ी के अलावा एक पंप हाउस भी होगा ।यह औद्योगिक क्षेत्र का पहला फायर स्टेशन होगा । नगर में अरसे से फायर स्टेशन की मांग उठ रही है राजनीति व सामाजिक संगठन के लोग शासन स्तर पर तमाम बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। जिसमें नगर के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में अलग-अलग फायर स्टेशन की मांग की जा रही थी पहले चरण में शासन ने बैराज मार्ग के कहवापुर गांव मोड स्थिति फायर स्टेशन बनाने की मंजूरी दे दी है जमीन देने की स्वीकृति फायर विभाग को दे दी है जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 4000 वर्ग मीटर जमीन विभाग को दी है धन आवंटित होते ही निर्माण कार्य शुरू करा लिया जाएगा।