NIA Raid: पीएफआई पर बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर की छापेमारी, 26 लोगों पर कसा शिकंजा

in #wortheum2 years ago

NIA Raid: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर कई लोगों पर शिकंजा कसा है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में पीएफआई से संबंधित संदिग्ध लोगों के आवास और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की गई है. पता चला है कि एजेंसी की जांच आतंकवाद से जुड़े मामलों की तलाशी पर आधारित है.एनआईए की विशेष टीमों ने निजामाबाद के एपीएचबी कॉलोनी इलाके में शहीद चौश उर्फ ​​शाहिद के आवास पर छापेमारी की. उन्हें 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) के तहत नोटिस दिया गया है. आरोप है कि कानूनी जागरूकता की आड़ में इन जगहों पर पीएफआई गतिविधियों के लिए कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. यह भी आरोप लगाया गया था कि वे सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) को भड़काना चाहते थे. ff5f05d0ddb92ee3e210dbe3a7eb924b1663491511626502_original.jpg