महाराष्ट्र में सरकारी अधिकारी फोन पर हेलो की जगह बोलेंगे वंदे मातरम, आदेश जारी

in #wortheum2 years ago

महाराष्ट्र सरकार ने वंदे मातरम को सभी सरकारी अधिकारियों के लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर 'हेलो' के बजाय एक प्रारंभिक क्रिया के रूप में उपयोग करने के लिए जीआर (सरकार आदेश) जारी किया. इससे पहले अगस्त के महीने में महाराष्ट्र (Maharashtra) के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सरकारी कर्मचारियों को फोन कॉल पर हेलो के बजाय 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) बोलने का आदेश दिया था.

इस आदेश के कुछ दिन बाद ही महाराष्ट्र के वन विभाग ने अपने कर्मियों से सरकारी कामकाज से संबंधित फोन आने पर वंदे मातरम बोलकर जवाब देने की का आदेश दिया था. वन विभाग ने जीआर जारी कर कहा था कि, 'वन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों से सरकारी कामकाज से जुड़े आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के फोन अटेंड करते समय हेलो के बजाय वंदे मातरम बोलने का आग्रह किया गया है.' वहीं अब राज्य सरकार ने सभी सरकारी अधिकारियों के लिए हेलो के बजाय 'वंदे मातरम' बोलने को लेकर जीआर जारी किया है. 7bd771949edcd7963e4eb671d5f43143_original.jpg