श्रमोदय स्कूल में छात्र ने लगाई फांसी 10वीं का छात्र था अभिषेक छात्रों के परिजन पहुंचे स्कूल

in #wortheum2 years ago

image-82.jpg
(पवन डेहरिया)
लखनादौन/भोपाल। भोपाल श्रमोदय स्कूल में छात्र ने फांसी (student hanged in bhopal shramodaya school) लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम अभिषेक चढ़ाव है। छात्र कक्षा 10वीं का छात्र था। क्लास के ब्रेक के बाद हॉस्टल रूम में जाकर फांसी लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार की है। वहीं रविवार को छात्रों के परिजन स्कूलपहुंच गए हैं। 50-60 की संख्या में परिजन पहुंचे हैं। परिजनों को स्कूल प्रबंधन स्कूल में अंदर जाने से रोक दिया है। इसके कारण परिजन स्कूल के गेट के बाहर बैठे हुए हैं। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को कैद करने का आरोप लगाया है। स्कूल में वर्तमान समय में 20 से 25 छात्र पढ़ रहे हैं। दरअसल 16 वर्षीय छात्र अभिषेक चढ़ार मूलत: टीकमगढ़ का रहने वाला था। वह खजुरी सड़क के मुगालिया छाप स्थित श्रमोदय स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। वह स्कूल परिसर में बने हॉस्टल में ही रहता था। शनिवार को अभिषेक कक्षा में आया था। दोपहर में हॉस्टल चला गया। कक्षा में नहीं लौटने पर टीचर ने उसको देखने के लिए भेजा। हॉस्टल में अंदर से कमरा बंद था। अंदर झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खजुरी सड़क थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। छात्र के परिजनों का सूचना दी थी।

लंच में पहुंचा था छात्रावास

मामले की जांच कर रहे एसआई इंदरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि लंच का समय पूरा होने के बाद अभिषेक का एक साथी तो स्कूल पहुंच गया था, लेकिन अभिषेक और एक अन्य छात्र स्कूल नहीं पहुंचे। उन्हें बुलाने शिक्षक छात्रावास पहुंचे, तो पता चला कि अभिषेक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। उसका साथी काफी देर से दरवाजा खटखटा रहा था। अनहोनी की आशंका से शिक्षक ने कारपेंटर को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया तो अभिषेक फांसी पर लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और शिक्षक एवं विद्यार्थियों से पूछताछ की। तलाशी में मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Sort:  

Please follow me and like my post 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏🙏