फसाड लाइटिंग से जगमगायी ऐतिहासिक लाल इमली

in #wortheum2 years ago

कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत लाल इमली में कराये गये फसाड लाइटिंग कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये लोकार्पण किया गया। Screenshot_2022-08-27-10-46-24-30.pngआपको बता दे कि सन 1872 में लाल इमली का निर्माण हुआ था, यह बिल्डिंग 150 वर्ष पुरानी है। लाल इमली का जो महत्व है उसको देखते हुए 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी से इसमें फसाड लाइट व रिस्टोरेशन का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि रुपए 1.17 करोड़ की लागत से यह कार्य कराया गया है, इस कार्य को 03 महीने में पूर्ण किया गया है। इस मौके पर सभी विधायक, एमएलसी, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम ने बताया है कि उ0प्र0 की आर्थिक राजधानी कानपुर में लाल इमली के नाम से जिसकी प्रदेश, देश व दुनिया में ख्याति थी, उसको कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा नया स्वरूप देने का कार्य किया गया है। लाल इमली के नाम से जानी जाने वाली हेरीटेज बिल्डिंग कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि लाल इमली का जो नाम था, काम था, जिसकी वजह से उसकी ख्याति थी, उसको नया स्वरूप देकर उसकी पहचान वापस लाने का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया है, यह कानपुर वासियों के लिये ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति कानपुर आयेगा तो वह लाल इमली देखने अवश्य आयेगा। Screenshot_2022-08-27-10-47-09-09.png