सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जलाई गई होलिका,व्यापारियों ने जाहिर किया अपना विरोध

in #wortheum2 years ago

कानपुर- नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है... तो वही दूसरी तरफ नगर निगम के इस अभियान के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं आज भी इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार के तत्वधान में आज रिजर्व बैंक के सामने सिंगल यूज प्लास्टिक की होलिका जलाई गई इस प्लास्टिक होलिका में बड़े-बड़े ब्रांड के खाली रैपर एकत्रित कर उन्हें आग के हवाले करते हुए व्यापारियों ने आक्रोश जाहिर किया। वहीं प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कहा कि सरकार के इस फैसले से हम लोग उनके साथ हैं लेकिन भेदभाव पूर्ण रवैया ठीक नहीं है. क्योकि छोटे व्यापारी ठेले रेडी पटरी वालों की पन्नी बंद करा दी है। छोटे दुकानदारों व्यापार बंद हो गया है जिस वजह से वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं ऐसे में शासन प्रशासन को चाहिए कि छोटे दुकानदारों के साथ-साथ बड़ी कंपनियां पर भी कार्यवाही करें।

Screenshot_2022-07-07-16-25-44-57.png