अलीगढ़ AMU के जेएन मेडिकल कालेज में बच्चे की मौत,उपचार में लापरवाही का आरोप

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ कक कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एक बच्चे की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को दस्त व उल्टी की शिकायत पर परिजनों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। डॉक्टर की लापरवाही के चलते बच्चे की मेडिकल कॉलेज में हुई मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी गुडिया केचार माह के बेटे माहिर को दस्त उल्टी की शिकायत हो गई थी। परिजनों ने 13 अगस्त की रात को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। आरोप है कि 16 अगस्त को माहिर स्वस्थ्य हो गया। इसी बीच एक डाक्टर जांच कराने की कहकर माहिर को वार्ड से इमरजेंसी ले गए। वहां डाक्टरों ने इंजेक्शन लगा दिया। कुछ ही देर में तबितय बिगड़ गई। गंभीर हालात में डाक्टरों ने आईसीयू में भर्ती करा दिया। 18 अगस्त को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से माहिर की मौत हुई है। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने परिजनों ने को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।