अमलाई, उमरिया, नौरोजाबाद और अनूपपुर के बेलिया फाटक पर जल्द बनेंगे आरओबी

in #wortheum2 years ago

20220324_205727-01.jpgअनूपपुर। संभाग के तीनों जिले में चार रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी निर्माण के लिए बजट में राशि का प्रावधान हो गया है। तकनीकी कमेटी से अनुमोदन मिलते ही आरओबी निर्माण का काम शुरू होगा। इसमें उमरिया जिले में उमरिया शहर से आरटीओ कार्यालय पहुंच मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक के साथ नौरोजाबाद के समीप देवगवां रेलवे फाटक, अनूपपुर जिला मुख्यालय से जैतहरी मार्ग पर बेलिया फाटक और शहडोल जिले में अमलाई थाने के समीप रेलवे फाटक शामिल हैं। उमरिया नौरोजाबाद और अनूपपुर के बेलिया फाटक पर आरओबी का निर्माण लगभग 60 करोड़ की लागत से होगा। अमलाई फाटक पर बनने वाले आरओबी के लिए स्वीकृति का इंतजार है। निर्माण से पहले सभी आरओबी के लिए रेलवे से ड्राइंग भी पास होना जरूरी होगा।

आरओबी निर्माण से होगी सहूलियत

रेलवे फाटक के इन चारों स्थान पर अमूमन फाटक बंद रहने से आवागमन में वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ता है रेलवे द्वारा कोयला परिवहन बढ़ाने के बाद फाटकों के खुलने का इंतजार समय बढ़ गया है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी में इलाज के लिए जाने वाले एंबुलेंस को होती है।