बांधवगढ़ में धरने पर बैठे दिव्यराज : श्रीकृष्ण के दर्शन करने से लगी रोक का विरोध

in #wortheum2 years ago

बांधवगढ़। टाइगर रिजर्व में मौजूद किले के ऊपर राम सीता लक्ष्मण के दर्शन पर पार्क प्रबंधन व जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है जिस पर रीवा रियासत के वंशज व वर्तमान बीजेपी पार्टी के विधायक दिव्यराज सिंह नाराज होते हुए ग्रामीणों के साथ आज शाम से धरना पर बैठ गए। बता दें कि साल में एक बार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर किले के ऊपर मौजूद राम सीता लक्ष्मण का दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं को कृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन करने हेतु छूट रहती है, किंतु वर्तमान वर्ष में जंगली हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए और लोगो के जान माल का खतरा न हो जिस पर टाइगर रिजर्व प्रबंधन व जिला प्रशासन ने किले के ऊपर जाने हेतु प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके संबंध में रीवा रियासत के महाराज के पुत्र दिव्यराज सिंह जी ने अपने ही सरकार के लिए गए निर्णय के खिलाफ धरना पर बैठ गए हैं। धरना स्थल पर मौजूद श्री दिव्यराज सिंह से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री बीएस अन्नागिरी द्वारा मुलाकात कर जंगली हाथियों से लोगों की जान माल के खतरे के परिस्थितियों को अवगत कराते हुए धरना समाप्त करने की अपील की किंतु श्री दिव्यराज सिंह जी का यही वचन रहा कि शासन श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु किले को खोल दें हम धरना खत्म कर देंगे।