बाल उत्पीड़न की रोकथाम के लिए चाइल्ड लाइन के द्वारा आवश्यक बैठक सम्पन्न

in #wortheum2 years ago

श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरगंज पटना में पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा बाल उत्पीड़न को रोकने के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बच्चों के उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत गांवों में व चौक चौराहों पर बाल मित्र भी तैयार किए जा रहे हैं। बाल मित्र अपने आसपास होने वाले बाल अपराध की सूचना चाइल्ड लाइन को देंगे। बच्चा साथ होने व विभिन्न श्रेणी के अपराध की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस शहर से लेकर गांवों में चौपाल व स्कूलों में सेमिनार का आयोजन करके लोगों को इसकी जानकारी दे रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि अभियान में सबसे अधिक जोर शहर व गांवों में बाल मित्र तैयार करने पर दिया है। बाल मित्रों को अपने आसपास होने वाली बच्चों के साथ अप्रिय घटनाओं की जानकारी चाइल्ड लाइन तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके सूचना देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए ओंकार नाथ बाल श्रम अधिकारी व उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि बाल अपराध को रोकने के लिए बाल मित्र काफी सहायक होंगे। इस बैठक में प्रधान प्रतिनिधि गौरी शंकर,बनवारी लाल गुप्ता, जगदीश कुमार, मोनू, संतोष कुमार गुप्ता गुड्डू,सत्यम, सुग्रीव,आदि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
IMG-20220414-WA0007_copy_320x240_1.jpg