कलेक्ट्रेट सभागार में डा0 भीमराव अम्बेडकर की धूमधाम से मनायी गई जयंती

in #wortheum2 years ago

श्रावस्ती। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयन्ती जिले में बड़े धूमधाम से मनाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी एक महान देशभक्त, सफल वक्ता तथा लेखनी से सशक्त थे। संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया था। उन्होने कहा कि जीवन के हर पड़ाव को संघर्षों से पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होने कहा कि हमारा संविधान भारत की आत्मा है, संवैधानिक दायरे में रहकर जनता की सेवा करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वे संवैधानिक ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, और ऐसे विभाग जिनके माध्यम से गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्ति के उत्थान हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का दायित्व है कि उन्हें समय पर लाभान्वित अवश्य किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिलाधिकारी आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी आशुलिपिक के0के0 वैश्य, नाजिर अनूप तिवारी, वी0आई0पी0 लिपिक प्रीतम कुमार सहित कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
20220414_142413_copy_320x180.jpg