अग्नि सुरक्षा सप्ताह हुआ प्रारंभ

in #wortheum2 years ago

श्रावस्ती। फायर सर्विस मुख्यालय भिनगा पर अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अतुल चौबे द्वारा शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा अग्नि सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया गया यह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र गांवों में जाकर जनमानस को आग से सुरक्षा एवं बचाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि यह स्मृति दिवस 14 अप्रैल 1944 में मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गांठे, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, में अकस्मात आग लग गई थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इस दौरान प्रभारी फायर सर्विस वीरेंद्र प्रसाद सहित फायर सर्विस पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
IMG-20220414-WA0046_copy_320x180.jpg